HEADLINES

चुनावों के दौरान एक हजार करोड़ रुपये की जब्ती

एजेंसियों द्वारा की गई जब्ती की कुछ तस्वीरें

नई दिल्ली, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र, झारखंड और विभिन्न राज्यों में चल रहे चुनाव के दौरान 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की जब्ती की गई है। महाराष्ट्र, झारखंड में 2019 के मुकाबले इस बार 7 गुना ज्यादा जब्ती की गई है। इन दोनों राज्यों में 20 को मतदान है। आयोग ने सख्त निर्देश दिए हैं कि आगामी दो दिन भी अधिकारी मुस्तैदी के साथ इस तरह के प्रलोभनों पर सख्त नजर बनाए रखें।

चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार परिवर्तन एजेंसियों ने 1000 करोड़ रुपये की नकद, शराब, नशीली दवाएं, मुफ्त सामग्री और अन्य प्रलोभनों की जब्ती की है। अकेले महाराष्ट्र और झारखंड से 858 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है। यह 2019 के मुकाबले 7 गुना है। 2019 में चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र से 103.6 करोड़ और झारखंड से 18.76 करोड़ रुपये की जब्ती की थी।

आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र से 153.48 करोड़ नकद, 71.13 करोड़ शराब, 72.14 करोड़ नशीली दवाएं, 282.49 करोड़ की कीमती धातुएं, 80.94 करोड़ के उपहार मिलाकर कुल 660.18 करोड़ रुपये की जब्ती की है। दूसरी और झारखंड में 14.84 करोड़ नकद, 7.84 करोड़ शराब, 14.84 करोड़ नशीली दवा, 8.38 करोड़ कीमती धातुएं, 152 करोड़ के उपहार और कुल मिलाकर 198.12 करोड रुपये की कुल जब्ती की गई है। इसके अलावा अन्य राज्यों में उपचुनाव के दौरान कुल 223.91 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है ।

इस दौरान पालघर जिले के वाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक संदिग्ध जीप से 3.70 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई। एक अन्य उल्लेखनीय घटना में बुलढाणा जिले के जामोद एसी में, 4.51 करोड़ रुपये मूल्य के 4500 किलोग्राम गांजा के पौधे जब्त किए गए। रायगढ़ में, 5.20 करोड़ रुपये मूल्य की चांदी की छड़ें जब्त की गईं।

झारखंड में भी रिकॉर्ड जब्ती देखी गई और इस बार फोकस अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर भी था, जिसके परिणामस्वरूप अवैध खनन सामग्री और मशीनों की जब्ती हुई। एक ही घटना में, साहिबगंज जिले के राजमहल एसी में 2.26 करोड़ रुपये की अवैध खनन सामग्री जब्त की गई और ऐसी कई कार्रवाइयों में अवैध खनन गतिविधियों से संबंधित जब्ती शामिल थी। एक अन्य फोकस क्षेत्र पड़ोसी राज्य से ड्रग्स की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखना था। डाल्टनगंज में 687 किलोग्राम पोस्त चूर्ण जब्त किया गया जबकि हजारीबाग में 48.18 किलोग्राम मारिजुआना जब्त किया गया।

उपचुनावों में भी कड़ी निगरानी के कारण सभी समूहों में काफी मात्रा में शराब जब्त की गई है। राजस्थान में बड़ी जब्ती की घटनाओं में नागौर में एक पड़ोसी राज्य से दूसरे राज्य में ले जाए जा रहे शराब के 449 कार्टन जब्त किए गए। कार्टन आलू के कई डिब्बों के पीछे छिपाए गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top