रेवाड़ी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में कूड़ा जलाने वाले लोगों के 56 चालान किए गए हैं और उन पर 50000 के लगभग जुर्माना किया गया है। 42 कंस्ट्रक्शन साइट पर काम को रोका गया है। यह जानकारी सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त अनुपमा अंजलि ने दी।
उन्होंने बताया कि ग्रेप प्रावधानों के तहत शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया है। दो स्प्रिंकलर वाहनों के साथ निरंतर व्यस्त मार्गों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रोड स्वॅपिंग मशीन से सड़कों की धूल को साफ किया जा रहा है। कूड़ा जलाने वाले लोगों के 56 चालान किए गए हैं और उन पर 50000 के लगभग जुर्माना किया गया है। 42 कंस्ट्रक्शन साइट पर काम को रोका गया है। मंगलवार से होटल/ढाबों पर लकड़ी व कोयला जलाने वालों के विरुद्ध सघनता से अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह खुले में कचरा ना जलाएं, खुले में कचरा जलाने पर 5 हज़ार रुपए तक का चालान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला