रायपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय की तरफ से शीतकालीन सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा से यह अधिसूचना आज जारी किया है। इस बार शीतकालीन सत्र की शुरुआत 16 दिसंबर से होगी और यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कुल चार बैठकें होंगी। इसके अलावा रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जो भी विधायक नव निर्वाचित होंगे उन्हें शपथ दिलाई जाएगी। वित्तीय कार्य में अनुपूरक बजट से जुड़ा प्रस्ताव आ सकता है। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि शीतकालीन सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किए जाएंगे। विधानसभा के सत्र के लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा