Haryana

फरीदाबाद : अवैध खनन रोकने के लिए सख्त से सख्त उठाएं कदम : विक्रम सिंह 

जिला उपायुक्त विक्रम सिंह अवैध खनन को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते हुए

डीसी बोले, ओवरलोडिंग पर लगायें लगाम, सभी अधिकारी करें नियमित जांच

फरीदाबाद, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सख्त से सख्त कार्यवाही करें तथा अवैध खनन माफिया की धर-पकड़ के लिए नियमित रूप से टीमें गठित कर निगरानी एवं गस्त करें। उपायुक्त विक्रम सिंह आज सोमवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अवैध खनन को रोकने के लिए गठित की गयी जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार की कार्रवाई को जारी रखते हुए और बढ़ाया जाये। यमुना में किसी भी स्थिति में खनन नहीं होना चाहिए। खनन की रोकथाम के लिए हर आवश्यक कदम उठायें। अवैध खनन करने वालों की शिकायतों और सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अवैध रूप से ओवरलोडिंग को लेकर भी सख्ती से पेश आकर चालान करना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में खनन विभाग, आरटीए, पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से तालमेल के साथ कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। जिला फरीदाबाद में विभिन्न थानों, चौकियों में मुकद्दमें दर्ज करवाने और वाहनों को अवैध खनन परिवहन करते हुए पकड़ा जाने तथा वाहनों से पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि व खनिज की रॉयल्टी व जुर्माना राशि के रूप में उनसे जुर्माने की वसूली की धनराशि बारे विस्तृत जानकारी दी जाए। बैठक में एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भरद्वाज, आरटीए सचिव मुनीश सहगल, एसीपी क्राइम अमन यादव सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top