Haryana

झज्जर : जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024 का हुआ आगाज

झज्जर स्थित राजकीय नेहरू पीजी कालेज में सोमवार को शुरू हुए जिला स्तरीय युवा महोत्सव में समूह गान की प्रस्तुति देती छात्राएं।

झज्जर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय नेहरू पीजी कालेज में सोमवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024 का विधिवत आगाज हो गया। बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक ने युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा, नेहरू युवा केन्द्र और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित युवा महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। सोमवार को पहले दिन लगभग 250 प्रतिभागियों ने युवा महोत्सव में हिस्सा लिया। पहले दिन हरियाणवी सामूहिक लोक गीत की बहुत रोचक प्रस्तुतियाँ हुई।

उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रविंद्र मलिक ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। युवा खुशहाल होगा तभी देश व प्रदेश खुशहाली की ओर बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि हमें नई चीजें सीखनी चाहिए साथ ही अपनी जड़ों से भी जुड़ा रहना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम अपनी संस्कृति व लोक कला को सहेजने में सहायक सिद्ध होते हैं। एसडीएम ने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ -साथ अपनी कला और साहित्य को बचाने के लिए साहित्यिक कार्यक्रमों में जरूर भागीदार बनें। अपने निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाएं और बुरी आदतों से दूर रहें। सूचना का दौर है अपने आपको नई नई सूचनाओं की जानकारी से अपडेट रखें। उन्होंने कहा कि बेस्ट जीतना चाहिए और अपने जीवन में युवा हमेशा बेस्ट देने का प्रयास करें। उन्होंने कार्यक्रम में युवाओं को बेहतर प्रफोरमेंस के लिए प्रेरित किया। इस बीच मुख्य अतिथि ने साइंस मेले का और हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखाती स्टॉल्स का अवलोकन किया। आईटीआई के प्राचार्य व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जीतपाल ने बताया कि सोमवार को कार्यक्रम के पहले दिन समूह लोकगीत, एकल लोकनृत्य, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, भाषण, कविता लेखन, स्टोरी राइटिंग, साइंस मेले, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।

मंगलवार 19 नवंबर को लोकगीत सोलो, लोक नृत्य समूह प्रतियोगिता श्रेणी की विधाएं आयोजित की जाएंगी। इसके बाद सभी प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रहने वाली सभी विधाओं की टीमें राज्य स्तरीय उत्सव में प्रतिभागिता करेंगी। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी बृजेश कौशिक, लोक विरासत को सहेजने वाले रघुवेंद्र मलिक, विनोद कुमार, प्रोफेसर डॉ. अमित भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य जन व कलाकार मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top