Haryana

राेहतक:  समस्याओं के साथ-साथ उनके समाधान को जानना जरूरी : धीरेंद्र खडगटा

फोटो कैप्शन 18आरटीके2 : आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों के दल के साथ उपायुक्त धीरेन्द्र धीरेंद्र खडगटा ------

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण आंचल के लोगों के जीवन उत्थान के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं की जा रही क्रियान्वित

रोहतक, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि देश व प्रदेश की अधिकांश आबादी गांव में रहती हैं। ऐसे में ग्रामीण आंचल से जुड़ी योजनाओं और समस्याओं के साथ-साथ उनके समाधान को जानना जरूरी है। एक विद्यार्थी के रूप में इनके अध्ययन का और महत्व और भी बढ़ जाता हैं। यह बात उन्होंने सोमवार को रूरल एंगेजमेंट प्रोग्राम के तहत जिला के विभिन्न गांव व सरकारी संस्थाओं का दौरा करने वाले आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों के दल को स्थानीय कॉन्फें्रस हॉल में संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण आंचल के लोगों के जीवन उत्थान के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। गांव में विशेषकर विकास एवं पंचायत विभाग, जिला परिषद, मनरेगा योजना आदि के तहत विकास कार्य करवाएं जाते हैं। इसी तरह से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के साथ छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाता है। छोटे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा उपलब्ध करवाई जाती हैं। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रेरित किया जाता हैं, जिसके लिए स्वयं सहायता समूह बनवाएं जाते हैं। विद्यार्थियों द्वारा ड्रग्स एडिक्शन और महिला सशक्तिकरण पर पूछे गए सवाल पर उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में ये दोनों विषय कानूनी रूप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दें भी हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश तौर पर युवा अवस्था में ड्रग्स का प्रयोग शुरू कर दिया जाता है, जो बाद में एक आदत बन जाती हैं और जिसको छोडऩा बहुत मुश्किल हो जाता है, इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top