गुरुग्राम, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष प्रसिद्ध सुनीता कोक ने साई कराटे अकादमी के प्रतिष्ठित कराटे कोच व जनरल सेक्रेटरी सुनील सैनी को आगामी कराटे इंटर-कॉलेज ट्रायल (पुरुष एवं महिला) के लिए तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किया है। यह कार्यक्रम 18 नवंबर को सेक्टर-66 में स्पोट्र्स प्लैनेट जिम्नास्टिक अकादमी में आयोजित किया गया है।
सिहान सुनील सैनी का व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता परीक्षण के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने और प्रतिस्पर्धा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने में सहायक होगी। उनकी नियुक्ति खेलों को बढ़ावा देने और इच्छुक एथलीटों के लिए असाधारण अवसर प्रदान करने के लिए गुरुग्राम विश्वविद्यालय के समर्पण को रेखांकित करती है। इंटर-कॉलेज ट्रायल गुरुग्राम के विभिन्न कॉलेजों से बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली कराटेका को आकर्षित करने के लिए तैयार है। इस र्काक्रम का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं की पहचान करना और उनका पोषण करना है, जो अंतत: क्षेत्र में कराटे के विकास में योगदान देगा।
(Udaipur Kiran) हरियाणा