गुवाहाटी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) उन क्षेत्रों में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रहा है, जहां ग्रामीणों को पशु चिकित्सा संबंधित पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।
दूर-दराज के क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचने की निरंतरता में सीमांत मुख्यालय एसएसबी, गुवाहाटी के कमांडेंट (पशु चिकित्सा) डॉ. केके सिंह के सहयोग और एसएसबी, सोनापुर के कमांडेंट सुनील कौशिक के मार्गदर्शन में नलबाड़ी जिला के जुगाबारी गांव में पशु चिकित्सा नागरिक कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
एसएसबी के पशु चिकित्सा कार्मिकों ने ग्रामीणों को लाभान्वित करते हुए समुदाय को चिकित्सा सहायता प्रदान की। शिविर के दौरान 150 जानवरों का इलाज किया गया।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी