भागलपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के टमटम चौक पर सोमवार को एक धार्मिक स्थल पर झंडे लहरा देने से दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति बनी गई है। सूचना के बाद फौरन मौके पर भागलपुर के सिटी एसपी के. रामदास, डीएसपी- टू राकेश कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह, ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन समेत कई थाने की पुलिस और पूजा समिति और शांति समिति क लोगों ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। मामले को लेकर चौक चौराहे पर पुलिस कैम्प कर रही है। फिलहाल अभी स्थिति समान्य बताया जा रहा है।
मामले को लेकर सिटी एसपी डॉ के रामदास ने बताया कि ललमटिया चौक पर एक धार्मिक स्थल पर विशेष रंग का झंडा लगाया गया था। सीसीटीवी कैमरा वीडियो फुटेज की जांच कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक ने धार्मिक स्थल की बाहरी दीवार पर चढ़कर विशेष रंग का झंडा फहराया था। उपद्रवी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर