Haryana

 जिला उपायुक्त ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण,बर्दाश्त नहीं  हाेगी लापरवाही

नागरिक अस्पताल में जाचं करने पहुंचे डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ।
मरीजों से बात करते हुए डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ।
अधिकारियों से जानकारी लेते हुए डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ।

पलवल, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । पलवल नागरिक अस्पताल का जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि डिलीवरी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जनहित में स्वास्थ्य सुविधाओं को समय पर पूरा किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीसी ने सीएमओ व एसएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों व नागरिकों को एकदम स्वच्छ व साफ वातावरण उपलब्ध कराया जाए। बेडों की चादर की प्रतिदिन बदला जाए और पूरे अस्पताल में अंदर-बाहर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

वहीं जिला उपायुक्त ने कहा कि मरीजों से अच्छा व्यवहार किया जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में मरीजों को सभी सुविधाएं मिलें, दवाईयों की आपूर्ति की जाए, मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाए तथा मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न आने दी जाए। चिकित्सक मरीजों से अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने आपातकालीन सेवाएं, अस्पताल की साफ-सफाई, आईसीयू, ओपीडी, ब्लड बैंक, सीटी स्कैन रूम, अन्नपूर्णा रसोई, फीजियोथेरैपी, डीईआईसी, काउंसिलिंग रूम, ज़च्चा-बच्चा वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, आयुष विभाग सहित वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की।

आग बुझाने का प्रशिक्षण दिलाया जायें। डीसी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि वे अस्पताल के सभी कर्मचारियों को फॉयर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करने के तरीके के बारे में प्रशिक्षण दिलवाएं, ताकि आपातकाल में आगजनी जैसी स्थिति होने पर घटना पर काबू पाया जा सके। सीलिंग व मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करें।​​​​​​​ डीसी ने निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता आरिफ को नागरिक अस्पताल में किए जा रहे सीलिंग व मरम्मत आदि कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों के बैठने के लिए सुव्यवस्थित ढंग से व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. अजय माम सहित अस्पताल के चिकित्सक, कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top