Haryana

हिसार:सर्दी व धुंध से बढ़े हादसे,  कई वाहन टकराए

धुंध के कारण टकराई क्षतिग्रस्त हुई कार।

स्पीड कम होने के कारण नहीं हुई कोई जनहानि, वाहनों को नुकसान

हिसार, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही धुंध व दुर्घटनाओं

का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसी के चलते जिले के उकलाना क्षेत्र में सोमवार सुबह गहरी

धुंध के चलते हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव गैबीपुर फ्लाई ओवर पर पांच वाहन आपस

में भिड़ गए। गनीमत रही कि वाहनों की स्पीड कम थी जिस कारण किसी के घायल होने का समाचार

नहीं है लेकिन वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में गहरी धुंध होने के कारण दृश्यता बिल्कुल

कम रही, जिस वजह से वाहन रेंग रेंग कर चलते नजर आए। आमजन के साथ ही राहगीरों को भारी

परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धुंध के चलते हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव

गैबीपुर में स्थित फ्लाई ओवर के ऊपर पांच गाड़ियां आपस में भिड़ गई जिस कारण गाड़ियों

में काफी नुकसान हुआ बताया जा रहा है। गाड़ियों की गति धीमी होने के कारण किसी के हताहत

होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक जब फ्लाई ओवर पर जा रहा था तो अचानक

से उसने ब्रेक ले ली।

इसके चलते उसके पीछे चली आ रही एक गाड़ी उससे टकरा गई और जब गाड़ी

चालक गाड़ी से उतर कर गाड़ी में हुए नुकसान को देखने लगा तो धुंध में उसके पीछे चली

आ रही दूसरी गाड़ियां भी आपस में टकरा गई। छोटी गाड़ियों के पीछे एक बस भी आ रही थी,

जो धुंध में दिखाई ना देने कारण इन गाड़ियों से टकरा गई। फ्लाई ओवर पर गाड़ियों की

स्पीड कम होने के कारण इस गाड़ियों की भिड़ंत में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top