Haryana

हिसार के चार खिलाड़ियाें का नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए चयन

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के डायरेक्टर (ऑपरेशन) विपिन गुप्ता के साथ खिलाड़ी।

हिसार, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय ट्रायल में हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप बैडमिंटन नर्सरी के चार खिलाड़ी भक्ति, दित्या, आराध्या व प्रतीक ने भाग लिया तथा ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। हाल ही में सोनीपत में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी ये खिलाड़ी पहले स्थान पर रहे थे। यह खिलाड़ी 21 नवंबर तक मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

इन प्लेयर्स के शानदार प्रदर्शन के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के डायरेक्टर (ऑपरेशन) विपिन गुप्ता ने सोमवार को उन्हें सम्मानित किया तथा भविष्य में खेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया और नेशनल चैंपियनशिप में चयन होने व शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। इन प्लेयर्स के कोच व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार व वीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बताया कि ये खिलाड़ी पहले भी राज्य स्तर पर काफी पदक जीत चुके हैं व राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए विभाग व हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैॅ।

नर्सरी के प्लेयर शौर्य ने हाल ही में नेशनल में सिल्वर मैडल प्राप्त किया है। विद्युत नगर नर्सरी के कई खिलाड़ी जैसे यशिका, सिद्धार्थ (भूतपूर्व), योगेश व विजयेंद्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मैडल भी जीत रहे हैं। निदेशक ने बताया कि खिलाड़ियों के उत्तम अभ्यास के लिए बैडमिंटन हाल का विस्तार कर तीन नए कोर्ट बनाये जा रहे हैं जो अगले महीने बनकर तैयार हो जाएंगे। पूरे बैडमिंटन हाल को एयर कंडीशन कर दिया गया है ताकि गर्मियों में भी खिलाड़ी अच्छा अभ्यास कर सके। इन सभी खिलाड़ियों के साथ साथ लगभग 100 खिलाड़ियों को विद्युत नगर में स्थापित हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप की बैडमिंटन नर्सरी में कोच व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार व वीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ लेखा अधिकारी के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top