Bihar

बाल श्रम के लिए जा रहे 7 बच्चों को करवाया गया विमुक्त

किशनगंज, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । रेल थाना की पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन और राहत संस्था के संयुक्त तत्वाधान में बाल श्रम के विरुद्ध रेलवे स्टेशन परिसर में अभियान चलाया गया। जिसमें काम के लिए जा रहे सात बच्चों को मुक्त करवाया गया। इसमें एक बच्चे किशनगंज के, दो बंगाल के तथा चार बच्चे अररिया जिले के हैं।

सभी बच्चों को असहज अवस्था में पूछताछ के लिए रोका गया लेकिन बच्चों ने स्पष्ट कहा कि वह काम करने के उद्देश्य से जा रहे हैं। तब उन्हें संरक्षित किया गया। नियमानुसार सभी बच्चों का चिकित्सा जांच करवाया गया तथा बाल कल्याण समिति के आदेश पर सभी बच्चों को कटिहार बाल गृह आवासित किए जाने की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को राहत (एक्सेस टू जस्टिस) संस्था के लीगल एडवाइजर अधिवक्ता पंकज कुमार झा ने कहा की बाल श्रम कानूनी अपराध है। अभियान में रेल थानाध्यक्ष रामबचन सिंह, राहत (एक्सेस टू जस्टिस) के जिला कार्यक्रम समन्वयक विपिन बिहारी, सह समन्वयक विकास राय ,चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर अब्दुल कयूम, कुंदन कुमार यादव शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top