सोनीपत, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में एक तेज रफ्तार थ्री व्हीलर संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क किनारे कच्चे में उतर गया,
जिससे चालक के बगल में बैठे चिनाई मिस्त्री की माैत हाे गई। मृतक के भाई दिलबाग ने ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आहुलाना
गांव निवासी दिलबाग ने बताया कि रविवार को वह अपने बड़े भाई रोहताश के साथ घरेलू काम
से गन्नौर गए थे। वापसी में गांव के जोगिंदर के टेम्पो में सवार हुए। टेम्पो तेज रफ्तार
में था, जिसे धीमा करने का आग्रह किया गया। लेकिन वो नहीं माना। खेड़ी रोड पर अहीर
माजरा मोड़ के पास टेम्पो का संतुलन बिगड़ने से वह कच्चे में उतर गया।
इस दौरान रोहताश
टेम्पो से नीचे गिर गए उनको चोटें आईं। उन्हें बीपीएस खानपुर अस्पताल ले जाया गया,
जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। गन्नौर
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना रविवार देर रात को मिली। दिलबाग
की शिकायत पर टेम्पो चालक जोगिंदर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की
जांच कर रही है। मृतक के परिजनों का कहना है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही का नतीजा
है। इस घटना से परिजनों में शोक का माहौल है।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना