मुरादाबाद, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद न्यूरो साइंसेज एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन ऑफ क्लीनिकल साइकाइट्री की दो दिवसीय वार्षिक कॉन्फ्रेंस (सीएमई) 30 नवंबर व 1 दिसम्बर को रामनगर (उत्तराखंड) में होगी। इसमें देश के कई राज्यों के मानसिक रोग विशेषज्ञ जुटेंगे और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
आयोजन सचिव डॉ. दिशांतर गोयल ने साेमवार काे बताया कि कॉन्फ्रेंस की थीम ‘बदलते समय के साथ मानसिक रोगों के बदलते परिदृश्य‘ है। दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस रामनगर में कॉर्बेट पार्क के पास धिकुली रोड पर स्थित वुड कैसल रिसोर्ट में शनिवार 30 नवंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और समापन 1 दिसंबर की अपराह्न 2 बजे से होगा। डॉ. दिशांतर गोयल ने बताया कि सीएमई के डिजिटल साइकाइट्री के सत्र में संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केजमीयू के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. पीके दलाल व्याख्यान देंगे। इनके अलावा देहरादून के डॉ. विनीत गुप्ता, दिल्ली एम्स के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश सागर, डॉ. इंदिरा शर्मा, डॉ. एससी तिवारी व उत्तर प्रदेश के सबसे वरिष्ठ मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. एके अग्रवाल शिरकत करेंगे। अतिथि के तौर पर फिल्म निर्देशक अनुराग बसु को आमंत्रित किया गया है। मानसिक रोगों की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए मानसिक रोगों से संबंधित दवाओं पर एक क्विज होगी। इसमें जीतने वाले को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल