HEADLINES

राहुल गांधी बताएं कि किस संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र की हत्या हुई : चिराग पासवान

भाषण  देते चिराग पासवान

धनबाद, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 38 सीटों पर बुधवार को मतदान होना है। ऐसा में आज प्रचार के अंतिम दिन धनबाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने झरिया और धनबाद विधानसभा क्षेत्र के करकेन्द में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने झरिया में भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के समर्थन में रोड शो भी किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं राहुल जी से पूछना चाहता हूं कि 5 महीने पहले लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी घूम-घूम कर जो झूठ बोलते थे कि नरेन्द्र मोदी की सरकार आई तो संविधान समाप्त हो जाएगा, आरक्षण समाप्त हो जाएगा, लोकतंत्र की हत्या कर दी जाएगी लेकिन वो बताए कि संविधान की हत्या हो गई, कौन सा आरक्षण समाप्त कर दिया गया जबकि लोकतंत्र की हत्या तो इन्होंने 1975 में देश में इमरजेंसी लगा कर किया था।

चिराग ने कहा कि राहुल गांधी जिस संविधान को लेकर घूमते है और जिसकी दुहाई देते है, उसी संविधान के रचयिता डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को इन्होंने प्रताड़ित और अपमानित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जहां देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया, वहीं हमारी आस्था (राम मंदिर) को भी सम्मान देने का काम किया। आज दुनिया की सबसे बड़ी गरीब कल्याण योजना पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में अनाज देने का काम हमारी सरकार कर रही है। साथ ही उन्होंने स्वर्गीय पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की कसम खाकर वादा किया कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है तब तक न तो संविधान को कोई खतरा है और न ही आरक्षण को कोई खतरा है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार झा

Most Popular

To Top