हाथरस, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर साेमवारी की सुबह कार्रवाई करते हुए मुठभेड़
में कुख्यात इनामी बदमाश को पकड़ा है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी
है। घायल अवस्था में बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त बदमाश पर 25000 का इनाम
था। वह बिसावर क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहा था।
13 अक्टूबर
को बिसावर क्षेत्र के गांव नगला शेखा के कदमखंडी पर हरेंद्र उर्फ हाथी की गोली
मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई सुरेंद्र सिंह पुत्र बच्चू
सिंह निवासी नगला छत्ती बिसावर ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। एसपी निपुण अग्रवाल ने
घटना को गंभीरता से लेते हुए इसके अनावरण के लिए टीम गठित की थी। एसओजी और
सर्विलांस टीम को भी घटना के अनावरण के लिए लगाया गया था। घटना का अनावरण कर
कोतवाली पुलिस इस मामले में कई हत्या आरोपिताें को जेल भेज चुकी है। सतीश चाहर उर्फ
कालिया इस मामले में फरार चल रहा था। उस पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था।
सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने मई चौकी क्षेत्र
में कुख्यात अभियुक्त सतीश चाहर उर्फ कालिया को घेर लिया। शातिर ने जान से मारने
की नीयत से पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग करते हुए बदमाश
को दबोच लिया। फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे
उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने सतीश चाहर उर्फ कालिया पुत्र
नारायण सिंह निवासी बिसावर से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा
कारतूस, एक अपाचे
मोटरसाइकिल बरामद की है। उसके खिलाफ विभिन्न अपराध, विभिन्न थानों में एक दर्जन
से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक
सत्येंद्र राघव और एसओजी प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम की टीम शामिल रही।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना