हरिद्वार, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. वाजश्रवा ने बताया कि उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत के प्रचार-प्रसार, संवर्धन तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत प्रदेश के सभी 95 विकासखण्डों एवं 13 जनपदों में अधोलिखित छह प्रकार की संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में किया जाएगा।
संस्कृत नाटक प्रतियोगिता, संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता, संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता, संस्कृतवाद-विवाद प्रतियोगिता, संस्कृत आशुभाषण प्रतियोगिता, श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता आयोजित की जानी है। इस राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगितायों का आयोजन 22-23 नवम्बर को महाजन भवन, निकट दूधाधारी चौक, भूपतवाला हरिद्वार में किया जाना निर्धारित है, जिसमें प्रदेश के शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों के छात्र, छात्राएं, अध्यापक, प्रधानाचार्य, प्राचार्य, कुलसचिव, कुलपति तथा देश-प्रदेश के संस्कृत विद्वानों का निर्णायक के रूप में लगभग 1200 व्यक्तियों का प्रतिभाग होता है। यह आयोजन उत्तराखण्ड के संस्कृत जगत का एक प्रकार का कुम्भ जैसा ही है।
इस राज्यस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं में 21 नवम्बर को अपराह्न एक बजे से प्रदेश के 13 जनपदों से लगभग 900 छात्र-छात्राएं, 200 शिक्षक व शिक्षिकाएं व 100 अन्य विद्वान् आ रहे हैं। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन समारोह 22 नवम्बर को प्रातः 9. 30 बजे से एवं समापन समारोह व पुरस्कार वितरण 23 नवम्बर को अपराह्न तीन से सात बजे तक होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमन्त्री, कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक आदि गणमान्य जन को निमन्त्रित किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला