गोल्फ लिंक सोसाइटी में 20 से 24नवम्बर तक अरविंद भाई ओझा करेंगे कथा
गाजियाबाद, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेहनीड सेवा प्रकल्प के सहयोग 20 नवम्बर से 24 नवम्बर तक गोल्फलिंक सोसाईटी स्थित सनातन धर्म मंदिर में हनुमत कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कथा के आयोजकों ने दावा किया कि हनुमत कथा से झुग्गी झोपड़ियों के बालकों का भविष्य सँवरेगा।
गोल्फलिंक सोसाईटी स्थित सनातन धर्म मंदिर में सोमवार को प्रेस वार्ता में समिति के सचिव संजय कुशवाहा महानगरों की झुग्गी झोपड़ियों के बालकों की शिक्षा एवं संस्कार हेतु ब्रजघाट में चल रहे प्रकल्प नेहनीड के सहयोग आयोजित हनुमत कथा की विस्तृत जानकारी दी ।
कुशवाहा ने बताया कि कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली जायेगी।चार दिनों तक चलने वाली इस कथा में कथा व्यास अरविन्द भाई ओझा हनुमत महिमा का गुणगान करेंगे।
कथा समिति के अध्यक्ष रविन्द्र बंसल ने बताया पुण्य के इस कार्य में जनमानस का भरपूर सहयोग मिल रहा है और हमें विश्वास है कि हम जन जन के सहयोग से एक सम्मान जनक राशि सहयोग के रूप में नेह नीड़ जैसे पावन प्रकल्प में अर्पित करेंगे। समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप राघव ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ी के इन बच्चो को नेह नीड जैसी संस्था और इसके संचालक कन्हैया एवं दीदी रीमा ने बच्चो के संस्कार ,व्यवहार और जीवन शैली मे अदभुत परिवर्तन किया है।
नेह नीड़ के संयोजक कन्हैया लाल ने बताया कि विगत चार वर्षों से नेहनीड अभावग्रस्त बालकों के लिये शिक्षा एवं संस्कार प्रदान करने का कार्य कर रहा है।वर्तमान में 108 बालक पश्चिमी उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों से यहाँ छात्रावास मे रहकर व्यवहार ,संस्कार और अपनी भारतीय संस्कृति को शिक्षा के माध्यम से सीखकर अपनी भविष्य की एक मजबूत आधारशिला का निर्माण कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली