गुप्तकाशी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के सदस्य महेश जोशी ने साेमवार काे गुप्तकाशी में एक जनसभा को संबोधित किया। भाजपा पर प्रहार करते हुए महेश जाेशी ने कहा कि
भाजपा शासन में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सड़कों की हालत बद से बदतर है। आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी प्रदेश सरकार सत्ता का दुरुप्रयोग कर रही है।
कांग्रेस नेता जाेशी ने कहा कि सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हाेने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं, प्रसव सड़क पर हो रहे हैं, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं का अभाव है। जिला स्वास्थ्य केंद्र रेफर सेंटर बन कर रह गए और वहां भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उन्हाेंने आराेप लगाते हुए कहा कि सरकार धन बल से चुनाव जीतना चाहती है। आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी प्रदेश में भाजपा सत्ता का दुरुप्रयोग कर रही है। सरकार की जन विरोधी रवैया से जनता उकता गई है, महंगाई बेरोजगारी चरम पर है, क्षेत्र के लोगों के रोजगार छीने जा रहे है। यात्रा सीजन में सरकार के रवैए से जनता में काफी रोष है। उन्हाेंने कहा कि बाबा केदार के पवित्र धाम की फ्रेंचाइजी बनाकर दिल्ली में बुराडी में केदारनाथ धाम की शिला स्थापित कर प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई गई, जिससे जनता में काफी रोष है।
(Udaipur Kiran) / बिपिन