Uttrakhand

चाेपता में अवैध शराब विवाद : कांग्रेस-भाजपा के बीच आराेप-प्रत्याराेप

गुप्तकाशी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । चोपता बाजार में गत रात्रि दो वाहनों से अवैध शराब के पकड़े जाने के मामले में कांग्रेस और बीजेपी के बीच आराेप-प्रत्याराेप का दाैर शुरू हाे गया है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का दावा है कि यह शराब भाजपा से संबंधित है, जबकि भाजपा के जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने चुनाव पर्यवेक्षक को पत्र लिखकर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि यह शराब कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से चोपता सहित अन्य स्थानों पर बांटी जा रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन को जानकारी दिए जाने के बाद उक्त वाहनों का पीछा किया गया और उन्हें चोपता में पकड़ लिया गया। पत्र में यह भी दावा किया गया है कि घटनास्थल पर मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता नशे में थे।

भाजपा का कहना है कि कांग्रेस नेताओं ने इन वाहनों पर भाजपा के स्टिकर और झंडे लगाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की शीघ्र जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top