नई दिल्ली, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सोमवार को केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर जनता को मास्क वितरित किए।
इस मौके पर इन नेताओं ने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। इसके कारण से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये वायु प्रदूषण दो महीने तक सीमित नहीं हैं, इसे हल करने के लिए पूरे साल काम करने की जरूरत है।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में हालात बदतर होते जा रहे हैं। दिल्ली सरकार जिस तरह का शासन चला रही है, उससे दिल्ली के लोग परेशान हैं। धूल पर नियंत्रण करना होगा और पंजाब में पराली जलाना बंद करना होगा। वायु प्रदूषण की समस्या दिल्ली सरकार के खराब काम के कारण है, जिसका परिणाम दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा लगभग एक महीने से लगातार कह रही है कि प्रदूषण कोई मुद्दा नहीं है, हमें इस मुद्दे को हल करने के लिए पूरे साल काम करना होगा।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ग्रैप – 4 लागू हो गया है, एक्यू 475 से ऊपर है, लोग बीमार पड़ रहे हैं। हर कोई खांस रहा है। पिछले 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी के कुशासन से लोग त्रस्त हैं। यदि ये उपाय किए जा रहे हैं और इसके बावजूद प्रदूषण नियंत्रित नहीं हो रहा है तो उन्हें धूल पर नियंत्रण करना होगा और पंजाब में पराली जलाने पर रोक लगानी होगी, जिसके बारे में वे बात नहीं कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी