Uttar Pradesh

डबल इंजन की सरकार ने आतंकवाद गुंडा गर्दी व अपराध लगाई रोक: नंद गोपाल नंदी

कानपुर के गैंजेश क्लब में रविवार को आयोजित वैश्य भामाशाह सम्मेलन का छाया चित्र

कानपुर,17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मोदी,योगी की डबल इंजन की सरकार ने आतंकवाद गुंडा गर्दी अपराधों पर रोक लगाई। राम मंदिर के साथ सनातन व हिंदू समाज की रक्षा की है और व्यापारी कल्याण परिषद की स्थापना करके उद्यम को बढ़ाया। यह बात रविवार को गेंजेस क्लब में वैश्य भामाशाह सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कही।

उन्होंने कहा कि सीसामऊ उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को अपना समर्थन देकर वैश्य समाज से अपील किया कि मोदी, योगी के हाथ को मजबूत करें। मोदी व योगी ने राम मंदिर के साथ सनातन व हिंदू समाज की रक्षा की है व्यापारी कल्याण परिषद की स्थापना की और उद्यम को बढ़ाया। हमें भाजपा का समर्थन कर अपने समाज की ताकत दिखानी चाहिए।

इस मौके पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ,भारतीय जनता पार्टी उ प्र के महामंत्री एवं बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी विधायक अनूप गुप्ता, एमएलसी सलिल बिश्नोई एवं जयसवाल समाज से सभा की अध्यक्षता कर रहे हैं शिव कुमार जायसवाल एवं कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय सर्व वैश्य महा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता कार्यक्रम आयोजक अजय गुप्ता प्रधान महासचिव वैश्य एकता परिषद नरेश महेश्वरी, सुरेश गुप्ता, विजय अग्रवाल ने समाज के प्रमुख लोगों को बुलाकर चर्चा की।

समाज के प्रमुख लोगों में विश्वनाथ गुप्ता ,पीसी कुरैले, कृष्ण कुमार गुप्ता , आदि ने सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के लिए मतदान करने के प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगाई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवकुमार जायसवाल अजय गुप्ता नरेश माहेश्वरी सुरेश गुप्ता विजय अग्रवाल विकास जायसवाल आदि उपस्थित थे ।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top