Uttar Pradesh

श्रीराम के शुभ तिलकोत्सव के लिए अयोध्या पहुंचे जनकपुरवासी 

रामजन्मभूमि

अयोध्या, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामनगरी में भगवान श्रीराम का शुभ तिलकोत्सव 18 नवंबर को रामसेवक पुरम में पूरे विधि-विधान से सम्पन्न होगा। रविवार रात तक 500 से अधिक जनकपुरवासी तिलक लेकर अयोध्या पहुंच चुके हैं। सोमवार सुबह रामसेवकपुरम से गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते जनकपुरवासी रामलला के दरबार पहुंचेंगे और दर्शन-पूजन करेंगे। उसके बाद रामसेवकपुरम में शुभ तिलकोत्सव समारोह सम्पन्न होगा।

तिलक उत्सव समारोह के लिए मंच तैयार किया जा रहा है। समारोह स्थल रामसेवकपुरम परिसर में मंच सुसज्जित हो चुका है। तिलकोत्सव में भगवान श्रीराम के स्वरूप में सज्जित 18 वर्षीय युवक को आटे से बनाए गए चौक अथवा सिंहासन पर विराजित किया जाएगा।इस समारोह में नेपाल के जनकपुर मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह अपने मंत्रियों के साथ , जनकपुर के मेयर मनोज कुमार शाह नेपाल के अन्य तीन मेयर के साथ मौजूद रहेंगे। रामजी का तिलक चढ़ाने के लिए सीता जी के छोटे भाई की भूमिका जानकी मंदिर जनकपुर के छोटे महंत रामरोशन दास निभाएंगे। रामसेवकपुरम में तिलकोत्सव में रामनगरी के प्रमुख संत-धर्माचार्यों को भी आमंत्रित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top