-10 लाख रुपये की डिमांड न पूरी करने पर पिटाई करने के लगाए आरोप
-डीएम के आदेश पर एडीएम फाइनेंस, ए.एसपी ने शुरू की मामले की जांच
हमीरपुर, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । एक ट्रांसपोर्टर और खनिज अधिकारी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि खनिज अधिकारी ने ट्रांसपोर्टर से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी, जिसे देने में वह असमर्थ था। जब ट्रांसपोर्टर ने रुपये देने से मना किया तो अधिकारी ने गाली-गलौज करते हुए उसे डंडे से पीटा। इस घटना के बाद ट्रांसपोर्टर को गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल भेजा गया। रविवार को जिलाधिकारी के आदेश पर इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है।
जिले गौरा देवी नई बस्ती निवासी पीड़ित महेश शर्मा गिट्टी-मौरंग ढोने का काम करता है। महेश का कहना है कि शनिवार रात वह अपनी कार से कुछेछा चौकी के पास से गुजर रहा था। वहां खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। अधिकारी ने उसे रोक लिया और पहले की गई 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग को दोबारा दोहराया। महेश ने जब रुपये देने से इनकार किया तो अधिकारी ने गाली-गलौज की। उसे धमकी दी। महेश ने सिर झुका कर माफी मांगी लेकिन गुस्साए अधिकारी ने डंडे से उसके सिर पर वार किया। उसका सिर फट गया। घायल महेश को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। महेश ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर खनिज अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रविवार को जिलाधिकारी के आदेश पर इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। टीम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) और अपर पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। जांच के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा