RAJASTHAN

बालक वर्ग में श्रीगंगानगर व बालिका वर्ग में जयपुर चैंपियन का खिताब किया अपने नाम

बालक वर्ग में श्रीगंगानगर व बालिका वर्ग में जयपुर चैंपियन का खिताब किया अपने नाम

जयपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । 29वी राजस्थान राज्य सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता (बालक व बालिका)-2024-25 में श्रीगंगानगर ने बालक वर्ग तथा जयपुर ने बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम किया। बालक वर्ग के खिताबी मुक़ाबले में गत उपविजेता श्रीगंगानगर ने गत विजेता जयपुर को 23-19 से हराया। वही बालिका वर्ग के फाइनल में जयपुर ने हनुमानगढ़ को 19-09 से हराया। बालक वर्ग में सीकर ने ज्ञान ज्योति हैंडबॉल अकादमी-श्रीगंगानगर को 10-07 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग चूरु जोधपुर को 13-11 से हराकर तीसरे स्थान पर रही।

आयोजन सचिव पर्वत सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ की ओर से प्रतियोगिता के बालक वर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी श्रीगंगानगर के प्रवीण को स्व. अमृत कुमार नाटा तथा बालिका वर्ग की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जयपुर की एकता कंवर को स्व. इरफ़ान अली गौड़ की स्मृति में 1100-1100 रू. का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही जालोर जिला हैंडबॉल संघ की ओर से सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर की ट्रॉफी बालक वर्ग में जयपुर के यश यादव को तथा बालिका वर्ग में चित्तौड़गढ़ की नेहा धाकड़ को प्रदान की गई।

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष हरीश धनदेव थे। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि ठा. हेमंत सिंह देवड़ा सनवाड़ा, राजेंद्र कुमार, सुरेश सोलंकी-भाजपा नगर अध्यक्ष, अभिमन्यु सिंह-अध्यक्ष जिला हैंडबॉल संघ जालोर, महिवर्धन सिंह खंगारोत-संयुक्त सचिव, जयपुर जिला हैंडबॉल संघ ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top