जींद, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष और जींद के विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि बाहरी क्षेत्रों के कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए जींद की जनता को बहका कर धरना व प्रदर्शन करवाते हैं। जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने आह्वान किया क जनता इन गतिविधियों से दूर रह कर अपने बच्चों की शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य पर ध्यान केंद्रित करें।
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा रविवार को अपने तीन दिवसीय धन्यवाद दौरे के अंतिम दिन गांव कंडेला, जीतगढ़, रूपगढ़, कैरखेड़ी और अहिरका में ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। डा. मिड्ढा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में नई योजनाओं के माध्यम से हर गांव और हर युवा को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जनता से विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की। जींद के औद्योगिक विकास की ओर कदम बढ़ा कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलें और उनका भविष्य उज्ज्वल हो।
सरकार का यह वादा है कि जींद को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाएगा। डा. मिड्ढा ने कहा कि सरकार जींद के प्रत्येक गांव में पुस्तकालय स्थापित करेगी ताकि ग्रामीण युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर न जाना पड़े। जींद में मेडिकल कॉलेज बन चुका है। जिससे अब बहनों को भविष्य मे नर्सिंग में प्रवेश के लिए अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
पुस्तकालयों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का माहौल बेहतर होगा और युवाओं को शहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी गांव में रहकर ही कर सकेंगे। विधायक ने ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की अपील की। डा. मिड्ढा ने कहा कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर जनता ने जो विश्वास जताया है, उसे मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में और अधिक मजबूत किया जाएगा। डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास को तीन गुना गति से आगे ले जाएगी। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी तहसीलदार मनोज अहलावत, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील वशिष्ठ, संबंधित गांवों के सरपंच और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा