Haryana

गुरुग्राम: साइबर ठगी के 11 आरोपियों धरे, 33.50 करोड़ की ठगी का खुलासा

-देशभर में दर्ज हैं ठगी की 9226 शिकायतें

गुरुग्राम, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम पुलिस द्वारा ऐसे 11 आरोपियों को काबू किया गया है, जिन्होंने पूरे भारत में साईबर ठगी की करीब 33.50 करोड़ रुपये की ठगी की है। ठगी के शिकार हुए लोगों ने 9226 शिकायतें देश के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज कराई थी।

सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में गुरुग्राम के साईबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा 11 साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों में राजेंद्र परिहार, धर्मेंद्र परिहार, इरिक खेस, दीपक व अमरेंद्र उर्फ अमी, अर्पित सिंह निवासी तुगलकाबाद दिल्ली, लोकेश निवासी विकरमपुर जिला सीतामढ़ी (बिहार), कैलाश देवी व संजय, आशुतोष व अशोक शामिल हैं। गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 9 मोबाईल फोन का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच/डाटा मिलान कराया गया। दस दौरान खुलासा हुआ कि आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 33 करोड़ 50 लाख रुपयों की ठगी करने की 9226 शिकायतें और 388 केस दर्ज हैं। इन केसों में से 19 केस हरियाणा में जिनमें से थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में 3 केस थाना साईबर अपराध मानेसर में 2 केस थाना साईबर अपराध दक्षिण में दर्ज हैं। पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि आरोपी टास्क बेस्ड फ्रॉड, ऑनलाईन टिकट बुकिंग तथा इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 14 लाख 47 हजार रुपए व 9 मोबाईल फोन बरामद किए गए थे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top