HEADLINES

मप्र के छतरपुर जिले में बीच बाजार तेज धमाके के साथ सिलेंडर में विस्फोट, 25 लोग झुलसे, 14 गंभीर

बिजावर में बीच बाजार तेज धमाके के साथ सिलेंडर में विस्फोट

छतरपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बिजावर नगर के बस स्टैंड पर रविवार को दोपहर में बीच बाजार एक पेटीज के ठेले पर रसोई गैस के सिलेंडर में अचानक तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इस हादसे में करीब 25 लोग झुलस गए। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से 14 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक 12 साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई गई है।

घटना की जानकारी लगते ही बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला मौके पर पहुंचे और प्रशासन को घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एडीएम अरविंद नागदवे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को दो एंबुलेंसों से बिजावर अस्पताल और छतरपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, रविवार को बिजावर में हाट बाजार लगा हुआ था। इस कारण बाजार में भीड़ थी। इसी बीच बस स्टैंड के पास पेटीज के ठेले पर रखे सिलेंडर में लीकेज होने से ब्लास्ट हो गया। ठेले के आस-पास खड़े करीब 25 लोग घायल हो गए हैं। कोई तीन फीसदी, कोई पांच फीसदी तो कोई 15 फीसदी से ज्यादा झुलस गया है। इस हादसे में राधे नामदेव, मीना अहिरवार, क्रिस, अंकित, नरेंद्र राजपूत, प्रिंस, प्रीतम, नीलम कुशवाह, बालकिशन, दिनेश, जमुना, गुड्डी, आशीष शर्मा, यश साहू, नारायण साहू सहित करीब 25 लोग घायल हुए हैं।

घायलों में शामिल एक स्थानीय दुकानदार नीलू बघेल ने बताया कि पेटीज के ठेले पर सिलेंडर से पहले गैस लीक हुई और फिर विस्फोट हो गया। धमाके के बाद भगदड़ मच गई। क्षेत्र के एडीएम मिलिंद नागदेवे ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट घटना में कई लोग घायल हुए हैं। कोई कम तो कोई ज्यादा जल गया है। एक एंबुलेंस में 14 मरीज जिला अस्पताल लाए गए हैं। आकस्मिक केंद्र में डॉक्टर चेकअप कर रहे हैं। जरूरत हुई तो घायलों को रेफर करेंगे। कितने बच्चे, कितने बड़े हैं, यह कुछ देर बाद स्पष्ट हो पाएगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top