भागलपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला कांग्रेस कमिटी भागलपुर इकाई द्वारा रविवार को एक बैठक का आयोजन दीपनगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी सचिव शाहनवाज़ आलम शामिल हुए। बिहार प्रभारी सचिव क स्वागत जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने बुके देकर किया।
उल्लेखनीय है कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन का विस्तार सहित आगामी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ पर चर्चा करना था। बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं ने विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया। जिसमें संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य और एकजुटता को बढ़ावा देने के तरीके पर जोर दिया गया। इसके अलावा 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति को भी स्पष्ट किया गया। ताकि पार्टी मजबूती से चुनावी मैदान में उतर सके।
बैठक से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा, जो आगामी चुनावी चुनौतियों का सामना करने में मददगार साबित हो सकता है। वहीं शाहनवाज़ आलम ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से जुड़ने और जनता के बीच कांग्रेस के विचारों और योजनाओं को प्रचारित करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने संगठन के अंदर मौजूद मतभेदों को सुलझाने पर भी विशेष बल दिया, ताकि आगामी चुनावों में पार्टी एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन कर सके।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा वाली पार्टी है। यहां सबकुछ संविधान के मुताबिक चलता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा लोकसभा चुनाव लड़े। सभी कार्यकर्ताओं ने जी-तोड़ मेहनत की। लेकिन परिणाम हमलोग के पक्ष में नहीं रहा। फिर भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। मैं तो चाहता हूं कि आगामी 2029 का लोकसभा चुनाव भी वो लड़ें और विधानसभा के लिए किसी नए युवा को मौका दें। इस मौके पर प्रवीण सिंह कुशवाहा, मुजफ्फर अहमद, डॉ प्रवीण कुमार झा, शंभू दयाल खेतान सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर