नई दिल्ली, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । पंचायती राज और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल पंचायत सम्मेलन में आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे, जिसका शीर्षक है “जीवन की सुगमता पर पंचायत सम्मेलन : जमीनी स्तर पर सेवा वितरण को बढ़ाना”।
पंचायती राज मंत्रालय 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के आगरा में ताज होटल और कन्वेंशन सेंटर में अपना दूसरा पंचायत सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। यह चार सम्मेलनों की श्रृंखला का दूसरा पंचायत सम्मेलन है, पहला हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है।
मंत्रालय के अनुसार यह पहल देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर शासन और सेवा वितरण तंत्र को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
पंचायत सम्मेलन में आठ राज्यों – असम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, नागालैंड, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जो विविध भौगोलिक क्षेत्रों और शासन अनुभवों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा