नई दिल्ली, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार का कहना है कि मंडियों में टमाटर के दाम गिरने से लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है।
केंद्र के सार्वजनिक वितरण विभाग का कहना है कि टमाटर की आवक बढ़ने से आजादपुर मंडी में टमाटर के दाम में 50 प्रतिशत तक की कमी आई है और यह 5,883 प्रति क्विंटल की बजाय 2,969 प्रति क्विंटल मिल रहा है। कीमतों में ऐसी ही गिरावट पिंपलगांव, मदनपल्ले और कोलार मंडियों में भी देखने को मिली है।
सरकार का कहना है कि आज की तारीख में मौसम भी फसल के लिए अनुकूल है और खेतों से लेकर उपभोक्ताओं तक आपूर्ति श्रृंखला में भी अच्छा प्रवाह बना हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा