Uttrakhand

नशा मुक्ति और खेल भावना को बढ़ावा देने के  लिए  खेल प्रतियोगिता का आयाेजन

मान्यता प्राप्त विद्यालयों के पदाधिकारी

-प्रदेश भर के ‌कक्षा एक से कक्षा आठ के स्कूल व स्कूल के छात्र करेंगे प्रतिभाग -प्रमोद कुमार

ऋषिकेश, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन, उत्तराखंड द्वारा 29 और 30 नवंबर को भरत मंदिर इंटर कॉलेज, ऋषिकेश में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा और महामंत्री राजीव थपलियाल ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि इस बार प्रतियोगिता को बड़े पैमाने पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य बच्चों में खेल भावना को बढ़ावा देना और नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि कई स्कूलों के पास खेल के मैदान नहीं होते हैं, इसलिए इस प्रतियोगिता के माध्यम से सभी बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

इस अवसर पर सांस्कृतिक सचिव अरविंद शर्मा, गीता त्रिपाठी, नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी उदित पांडे, अरूण शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन, हिमांशु नौरियल एक्स कैप्टन आईटीबीपी, गुरुचरण लाल निदेशक दून वॉलीवुड एक्टिंग स्कूल एंड फिल्म वर्ल्ड, राहुल त्रिपाठी, खुशवंत सिंह नेगी आदि शामिल रहे ।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह

Most Popular

To Top