शिमला, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में अगले हफ्ते बारिश-बर्फबारी का इंतजार खत्म हो सकता है। पिछले कई दिनों से राज्य में वर्षा न होने से सूखे की स्थिति पैदा हो गई है और लोग बादलों के बरसने का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने दो दिन बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई थी, लेकिन विभाग का पूर्वानुमान गलत साबित हुआ है। पिछले 48 घण्टे समूचे प्रदेश में मौसम साफ बना रहा। अगले चार दिन भी मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा रविवार को जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि 22 व 23 नवम्बर को मौसम करवट लेगा और मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी होगी। इस दौरान शिमला, कुल्लू, चम्बा, किन्नौर और लाहौल स्पीति समेत कांगड़ा व सिरमौर जिलों के ऊंचे इलाकों में बादलों के बरसने की उम्मीद है। मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आएगा। मौसम विभाग ने 18 से 21 नवम्बर तक शुष्क मौसम के बीच मैदानी इलाकों बिलासपुर और मंडी में सुबह-शाम घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी करते हुए वाहन चालकों को सम्भल कर गाड़ियां चलाने की हिदायत दी है। रविवार को भी कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहा। बिलासपुर में कोहरे की वजह से आज सुबह दृश्यता 30 मीटर दर्ज की गई।
राज्य में डेढ़ माह से नहीं बरसे बादल, किसान-बागवान परेशान
राज्य में वर्षा न होने से किसानों-बागवानों की चिंता बढ़ गई है। सूखे से गेहूं की बिजाई में विलम्ब हुआ है। इसी तरह मटर व जौ की बिजाई भी प्रभावित हुई है। सेब के पौधों को पर्याप्त नमी नहीं मिलने से इनका विकास रुक गया है। लम्बे समय से चल रहे शुष्क मौसम की वजह से पेयजल स्रोताें का स्तर गिर रहा है, जिससे आने वाले समय में पानी की किल्लत भी खड़ी हो सकती है।
तीन शहरों का माइनस में पारा, ताबो सबसे ठंडा
राज्य में सुखी ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घण्टों में राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में -0.1 डिग्री की गिरावट आई। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। जिला के तीन शहरों का पारा माइनस में पहुंच गया है। यहां का ताबो सबसे ठंडा स्थल रहा।
लाहौल-स्पीति जिला के ताबो में इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। ताबो में न्यूनतम तापमान -5.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा केलंग में -3.1 डिग्री और कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अन्य शहरों की बात करें तो कल्पा में 0.6 डिग्री, शिमला में 9 डिग्री, सुंदरनगर में 6.7 डिग्री, भुंतर में 4.1 डिग्री, ऊना में 9 डिग्री, पालमपुर में 7.5 डिग्री, सोलन में 5.8 डिग्री, मनाली में 3.7 डिग्री, कांगड़ा में 8 डिग्री, मनाली में 3.7 डिग्री, हमीरपुर में 9 डिग्री, बिलासपुर में 11.2 डिग्री, चम्बा में 7.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 10.5 डिग्री, डल्हौजी में 8.4 डिग्री, कुफ़री में 4.9 डिग्री, नारकंडा में 3.2 डिग्री, भरमौर में 5.4 डिग्री, रिकांगपिओ में 3.8 डिग्री, सियोबाग में 3.5 औऱ बजुआरा में 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
लाहौल-स्पीति में सैलानियों को ब्लैक आइस से सचेत रहने की हिदायत
भीषण ठंड से लाहौल-स्पीति में नदी-नालों व झरनों का जमना शुरू हो गया है। ऐसे में ब्लैक आइस के खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन यहां आने वाले सैलानियों को सचेत कर रहा है। पुलिस के जवान बकायदा लाउडस्पीकर से सैलानियों को नदी-नालों के किनारे न जाने और सेल्फी न लेने की हिदायत दे रहे हैं। जिला के पुलिस अधीक्षक मंयक चौधरी ने बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों को नदी-नालों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा