Assam

कोकराझार में राष्ट्रीय स्तर की हाफ मैराथन प्रतियोगिता आयोजित

कोकराझारः  हाफ मैराथन प्रतियोगिता

कोकराझार (असम), 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोकराझार में राष्ट्रीय स्तर की हाफ मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। हाफ मैराथन प्रतियोगिता आज एनसीसी की पहल और बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) प्रशासन के सहयोग से शुरू हुई। हाफ मैराथन प्रतियोगिता की शुरुआत ‘रन फॉर पीस विद एनसीसी’ थीम के साथ हुई।

इसमें देश के विभिन्न राज्यों से हजारों एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न राज्यों के हजारों प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। हाफ मैराथन प्रतियोगिता की दौड़ कोकराझार के साईं स्टेडियम से शुरू हुई। यह मैराथन प्रतियोगिता की दौड़ तीन श्रेणियों में आयोजित की गई। इस दौड़ में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।

साई स्टेडियम से 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन की पहली दौड़ आज सुबह 5:45 बजे शुरू हुई। दस मिनट बाद 10 किलोमीटर और दस मिनट बाद 5 किलोमीटर तक की दौड़ शुरू हुई। बीटीआर के खेल विभाग के कार्यकारी सदस्य दाओबाइसा बोडो ने कहा कि तीनों श्रेणियों में कुल 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इस हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन शांति और बच्चों को असामाजिक गतिविधियों से दूर रखने के उद्देश्य से किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर एनसीसी बैंड का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी के लगभग सभी उच्च स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस बीच, असम सरकार की मंत्री नंदिता गार्लोसा और बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के सीईएम प्रमोद बोडो पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top