Madhya Pradesh

कटनीः इंजीनियर निलंबित, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दो अधिकारियों को नोटिस 

-स्व. माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा को आपत्तिजनक तरीके से स्थानांतरित करने का मामला

कटनी, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 30 के कटनी बायपास मार्ग के दो लेन से चारलेन चौड़ीकरण के अंतर्गत चाका बायपास में स्थापित स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को आपत्तिजनक तरीके से स्थानांतरित करने के मामले को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया लिया है। जिस पर निर्माण कार्य एजेंसी के जिम्मेदार सीनियर इंजीनियर मनोज वर्मा एवं इंजीनिय आशीष सिंह परिहार तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्राधिकरण अभियंता के जिम्मेदार टीम लीडर राजेश कुमार नेमा एवं सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी को किया निलंबित कर दिया है। वहीं, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों को भी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जबाब पेश करने का निर्देशित किया गया है। यदि और कोई जिम्मेदार जिसके द्वारा लापरवाही की गई होगी उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह जानकारी शनिवार को आनंद प्रसाद प्रोजेक्ट इंचार्ज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण कटनी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पीर बाबा बाईपास से लेकर जुहला तक 19 किलोमीटर का बाईपास फोरलेन मार्ग बनाया जा रहा है जुहला के पास स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा लगी हुई थी। बाईपास केचौड़ी कारण के लिए यह प्रतिमा हटाया जाना था लेकिन निर्माण एजेंसी के द्वारा अपमानजनक तरीके से इस प्रतिमा को हटाया गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यह कार्यवाही की गई है पूरे मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस शासन काल में बी ओ टी चाका से जुहला तक यह बाईपास का निर्माण कराया गया था और उद्घाटन के दौरान इस बाईपास का नाम कारण भी स्वर्गीय माधव राज सिंधिया के नाम पर किया गया था। और जुहला पर उनकी प्रतिमा स्थापित की गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी

Most Popular

To Top