Uttrakhand

भाषण के दौरान भावुक हुईं आशा नौटियाल 

पता में आयोजित विशाल जनसभा में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के बहते आंसू

रुद्रप्रयाग, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । केदारनाथ उपचुनाव के लिए चुनावी सभा और रैलियों का दौर चरम पर है। मुख्यमंत्री धामी भी लगातार भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल के समर्थन में रुद्रप्रयाग पहुंच रहे हैं। आज चोपता में आशा नौटियाल को भाषण के दौरान भावुक होते देख मुख्यमंत्री भी भावुक हो गए।

शनिवार को मुख्यमंत्री धामी केदारनाथ विधानसभा में दो जन सभाओं को संबोधित किया। इससे पहले केदारघाटी के सुप्रसिद्ध त्रियुगीनारायण मंदिर में आशीर्वाद भी लिया। शनिवार को भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय शैलारानी रावत को याद करते हुए अपने भाषण के दौरान वह भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शैलारानी रावत ने जिस प्रकार से केदारनाथ विधानसभा की सेवा की है,उसी भाव को लेकर किकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सनातन धर्म पर हमेशा सवाल खड़ी करने वाली कांग्रेस अब रंग बदल कर जनता को भ्रमित कर रही है। पहले इन्होंने देश के मंदिरों पर राजनीति की और अब केदारनाथ धाम पर राजनीत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार में ही मंदिरों को उनकी असली पहचान मिली है। केदारनाथ धाम के बाद अब कार्तिक स्वामी मंदिर को स्थानीय लोगों की आर्थिकी से जोड़ने के लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है।

केदार बाबा सब जानते हैं: माहरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा की जनता को आंसुओं में नहीं जाना है। अंकिता भंडारी मामले में आशा नौटियाल ने कोई आंसू नहीं बहाए। उन्होंने कहा कि केदार बाबा सब जानते हैं, वे ईश्वर हैं, सबके हदय को पहचानते हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top