Uttrakhand

ग्राफिक एरा अस्पताल में नवजात सप्ताह शुरू, समय पूर्व जन्म लेने वाले शिशुओं पर होगी चर्चा 

ग्राफिक एरा अस्पताल।

देहरादून, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । ग्राफिक एरा अस्पताल में नवजात सप्ताह शुरू हो गया है। ग्राफिक एरा अस्पताल के नवजात शिशु विभाग ने नवजात सप्ताह और विश्व समयपूर्वता दिवस का आयोजन किया है। इसका उद्देश्य समयपूर्व जन्म लेने वाले शिशुओं और उनके परिवार के जीवन को बेहतर बनाने और उन्हें स्वस्थ व सशक्त भविष्य प्रदान करना है।

प्रोफेसर गिरीश गुप्ता ने नवजात शिशु की बुनियादी देखभाल और नवजात शिशु को जन्म घुट्टी और ग्राइप वाटर देने के नुकसान पर जोर दिया। प्रोफेसर एसएल जेठानी ने नवजात शिशु को जीवन के पहले मिनट में मिलने वाली देखभाल और नवजात मृत्यु दर को कम करने के महत्व पर जोर दिया।

स्त्री रोग विभाग की डॉ. दिव्या मिश्रा ने मां की प्रसव पूर्व देखभाल और उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था में गर्भ में परिवहन के महत्व पर जानकारी साझा की। इस अवसर पर नवजात गहन चिकित्सा इकाई से जन्म लेने वाले बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम संयोजक डा. शांतनु शुभम ने बताया कि नवजात सप्ताह के दौरान समय पूर्व जन्म लेने वाले शिशुओं की देखभाल, सुरक्षा और उनके भविष्य से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही उनका परीक्षण भी किया जाएगा।

——————-

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top