जयपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर समारोह-2024 का आगाज 18 नवंबर से होगा। शनिवार को नगर निगम मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में महापौर ने 18 नवंबर से 18 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। महापौर ने सर्वप्रथम सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि जयपुर समारोह आमजन से जुड़ा हुआ आयोजन है जयपुर 297वें वर्ष का हो गया है इसी उपलक्ष्य में जयपुर समारोह के अन्तर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जयपुर समारोह की सबसे खास बात यह है कि नगर निगम की टीमों द्वारा स्क्रैप को इकट्ठा कर उसे रिसाइकल कर उसमें बीज डालकर निमंत्रण पत्र बनाए जाएगे। जिससे रिसाइकल पेपर जहां भी गिरे वहां उन बीजों से पौधे उग सके। इसके साथ ही 16 से 18 दिसम्बर तक मेयर समागम का आयोजन किया जाएगा जिसमें देशभर के मेयर जयपुर आकर जयपुर की खुबसूरती को निहार सकेगे। उन्होंने बताया कि किसी भी समारोह की स्वच्छता से की जाती है इसलिए स्वच्छता सप्ताह का भी आयोजन किया जाएगा साथ ही कठपुतली नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य, जयपुर का जायका सहित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कच्ची बस्तियों में जाकर आरआरआर सेंटर पर आए सामान को जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा।
जयपुर शहर की स्थापना महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने 18 नवंबर 1727 को की थी। जयपुर नगर निगम द्वारा हर वर्ष जयपुर शहर की स्थापना की वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इस वर्ष भी जयपुर नगर निगम द्वारा स्थापना समारोह कार्यक्रम की शुरूआत में मोतीडूंगरी गणेश मन्दिर पर सुबह 10 बजे महा आरती (महिलाओं के साथ) गज पूजा, नगाडे एवं शहनाई का तीनों प्रमुख दरवाजों, गणेश मन्दिर एवं स्टेच्यू सर्किल पर प्रदर्शन, प्रस्तुति की जाएगी। इसके पश्चात् गंगापोल गेट (जहां पर जयपुर शहर की नीव लगी थी।) गणेश पूजन, गोविन्द देव जी मन्दिर में पूजा अर्चना की जाएगी। 18 नवंबर की शाम 5 से 7 बजे स्टेच्यू सर्किल पर दीपदान का कार्यक्रम एवं रोशनी से सजावट की जाएगी। उक्त कार्यक्रम के पश्चात 21 नवंबर 2024 को स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके अन्तर्गत प्रत्येक जोन में वार्ड स्तर पर स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले वार्ड को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक जोन में मांडणा प्रतियोगिता, जिसमें राइजिंग राजस्थान एवं स्थानीय कला के मांडणा बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। सभी प्रमुख दरवाजों पर रोशनी की जाएगी।
इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत आरआरआर सेन्टर पर उपलब्ध उपयोगी सामग्री का निर्माण कर प्रदर्शन किया जाएगा, ऐसी सामग्री जिसका उपयोग तुरन्त लिया जा सकता है उन्हें जरूरत मंद लोगों एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता को उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अतिरिक्त विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे राम ही सुर भजन प्रतियोगिता, प्रेम रामायण कार्यक्रम 16 दिसम्बर को बिडला ऑडिटोरियम, मयूरी प्रतियोगिता (कॉलेज छात्राओं के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतियोगिता) आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न आर्टस, आरआरआर के सामानों की प्रदर्शनी भी की लगाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश