कटिहार, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नेहरू युवा केंद्र, कटिहार द्वारा आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत शनिवार को +2 गांधी उच्च विद्यालय, में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और युवाओं को इसके प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार, जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना, संगीत शिक्षिका डॉ. कंचन प्रिया और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित करके किया।
प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार ने युवाओं से अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने की अपील की, जबकि जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना ने पौधारोपण अभियान में लगाए गए पौधों की जिम्मेदारी लेने और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता में पियुष्मिता हाजरा ने प्रथम स्थान, रचना कुमारी ने द्वितीय स्थान, दुर्गा घोष ने तृतीय स्थान और सुभानी कुमारी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मोमेंटो, टी-शर्ट, डायरी और पेन से सम्मानित किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को शर्ट और टोपी दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह