Assam

जिरीबाम हत्याकांड और आफ्सपा लागू करने के विरोध में प्रदर्शन

इंफाल, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर के जिरीबाम में बच्चों सहित छह लोगों के अपहरण तथा उनकी हत्या के विरोध में इंफाल के इमा कीथेल बाजार में आज प्रदर्शन किया गया। एशिया के सबसे बड़े महिला बाजार के रूप में विश्वविख्यात इस बाजार में सामूहिक विरोध के कारण आज पूरा बाजार बंद रहा‌। स्थानीय निवासियों के साथ विक्रेताओं ने बाजार स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया और जिरीबाम में छह व्यक्तियों के अपहरण और उनकी क्रूर हत्या की निंदा की।

प्रदर्शनकारियों ने राज्य के छह जिलों के पुलिस थानाक्षेत्रों में सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम (आफ्सपा) को फिर से लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर निराशा व्यक्त की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस तरह के कठोर उपायों से लोगों में असंतोष और डर बढ़ता जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top