देहरादून, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्रीगुरु राम राय पब्लिक स्कूल तालाब ब्रांच में शनिवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में अनेकता में एकता व भारतीय संस्कृति के साथ पहाड़ी संस्कृति की भी झलक दिखी। समारोह में छात्रों में संगठन की भावना के साथ आत्मविश्वास व अभिभावक एवं शिक्षकों के बीच संबंध की मजबूत डोर विकसित हुई।
मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, विशिष्ट अतिथि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण व वित्त नियंत्रक सिडकुल के निदेशक अभिषेक कुमार आनंद, भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष व कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बार्ड उत्तराखंड के सदस्य अजय कांत शर्मा ने वार्षिकोत्सव समारोह की शोभा बढ़ाई। इस दौरान श्रीगुरु राम राय शैक्षिक संस्थान के ओएसडी विनय मोहन थपलियाल व जीएस तोमर भी उपस्थित थे।
अतिथि देवो भव: की परंपरा निभाते हुए विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ हुआ। विश्व बंधुत्व की भावना को प्रबल करने तथा विश्व शांति का संदेश देने के उद्देश्य से विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेकता में एकता विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गीत, नाटक आदि की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नैतिकता एवं महिला सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने छात्राओं को नैतिकता एवं महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। अभिषेक आनंद ने नैतिकता, बुद्धिमता एवं जीवन में सफल होने के अपने अनुभव बांटे और विद्यार्थियों को प्रेरणात्मक व्याख्यान दिया।
सामाजिक सद्भाव का कराया बोध, दिखाई संतुलन की राह
भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष व कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बार्ड उत्तराखंड के सदस्य अजय कांत शर्मा ने बच्चों को सामाजिक सद्भाव का बोध कराया और सबको साथ लेकर चलने के साथ संतुलन की राह दिखाई।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान
वार्षिकोत्सव में प्रधानाचार्य कविता सिंह ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बोर्ड परीक्षा (2023-24) व अंतर विद्यालयीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावक मौजूद थे। अंत में प्रधानाचार्य कविता सिंह ने सभी अतिथियों, अभिभावक एवं सभी अध्यापकों का आभार जताया।
————–
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण