Uttar Pradesh

स्वास्थ्य ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी : डॉ. वंदना बंसल

डॉ वंदना बंसल

प्रयागराज, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । गार्डन एसोसिएशन इलाहाबाद के तत्वावधान में बागवानी और स्वास्थ्य विषय पर एक संगोष्ठी हुई। डॉ. वंदना बंसल ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के लिए कुछ समय जरूर देना चाहिए, क्योंकि स्वास्थ्य ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। प्रौढ़ अवस्था में हमें स्वस्थ रहने के लिए कौन से परीक्षण करवाने चाहिए और कौन से पोषक तत्व लेने चाहिए, इसकी जानकारी दी। वृद्धावस्था में लगाए जाने वाली वैक्सीन्स की उन्होंने जानकारी दी।

शनिवार को जॉर्ज टाउन स्थित डॉ. वंदना बंसल के गार्डन में आयोजित गोष्ठी में जीवन ज्योति हास्पिटल की निदेशक डॉ. वंदना बंसल ने कहा कि हमें घरेलू उपायों पर भी ध्यान देना चाहिए। जैसे गले में तकलीफ हो तो अमरूद के ताजे पत्ते पानी में उबालकर चाय के रूप में उसे पियें, बहुत लाभ होगा। नीम की कोपल और तुलसी के पत्तों का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए। योग एवं ध्यान से हमारा मन और चित्त एकाग्र होता है। हमें अपने आध्यात्मिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा। अच्छे लोगों के साथ कुछ समय बिताएं जिससे सकारात्मकता आएगी। प्रकृति के साथ थोड़ा समय जरूर बिताएं। इससे हमारी सृजनात्मक बढ़ती है और हम ताजगी का अनुभव भी करते हैं।

यह जानकारी डॉ शान्ति चौधरी ने देते हुए बताया कि इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए गार्डन संगठन की अध्यक्ष प्रभाकर ने कहा कि हमें स्वस्थ रहना है तो पेड़ पौधों के बीच रहें। गार्डन संगठन की उपाध्यक्ष स्मिता अग्रवाल ने कहा कि डॉ वंदना बंसल एक इनफर्टिलिटी विशेषण की लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं कुशल स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ हैं और बागवानी में उनकी विशेष रुचि है।

कार्यक्रम का संचालन अंशुमालिका ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ बबिता अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति पूनम श्रीवास्तव, चंद्रकांता पांडे, डॉ शान्ति चौधरी, भावना शिक्षार्थी, पूजा, डॉ साक्षी, राजलक्ष्मी शुक्ला, किरण चावला सुषमा कपूर समेत अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top