CRIME

चक्रधरनगर पुलिस ने 19 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपिताें को किया गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। आज शनिवार काे थाना चक्रधरनगर क्षेत्र में निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में पुलिस ने शराब रेड दो बड़ी कार्रवाई की।

पहली कार्रवाई में, चक्रधरनगर पुलिस ने ग्राम नवागांव बंगुरसिया में संतोष साहू के घर पर छापेमारी की। थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संतोष साहू अपने घर के बाहर महुआ शराब रखकर बेच रहा है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को दबोचा और उसके कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब, जिसकी कीमत करीब 2400 रुपये थी, जब्त की। आरोपित संतोष साहू (28 वर्ष), ग्राम नवागांव बंगुरसिया, के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूसरी कार्रवाई में, चक्रधरनगर पुलिस को मोबाइल फोन पर ग्राम गोपालपुर कोरियादादर में एक महिला द्वारा अवैध शराब बेचने की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपित महिला बरत यादव (45 वर्ष) के कब्जे से सात लीटर महुआ शराब, जिसकी कीमत 700 रुपये थी, जब्त की। महिला के खिलाफ भी *धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम* के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इन दोनों शराब रेड कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव के साथ प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, रवि साय, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल और महिला आरक्षक अनिता बेक की अहम भूमिका रही है। अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top