शाहजहांपुर, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सम्पूर्ण समाधान दिवस में नकली खाद मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने खाद विक्रेता से किसानों को पैसा वापस दिलाने के निर्देश जिला कृषि अधिकारी और थाना मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक को दिए। जिलाधिकरी ने कहा कि अगर खाद विक्रेता रुपये वापस करने में आना कानी करे तो मुकदमा पंजिकृत कर कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील कलान में सम्पूर्ण समाधान दिवस में उन्होंने कहा कि भूमि पैमाइश के जारी आदेशों के अनुपालन के लिए लेखपालों की टीम भेज कर पैमाइश कराई जाई। आने वाले शिकायतकर्ता से मिलकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। शिकायत निस्तारण में जिन अधिकारियों को सी श्रेणी प्राप्त होगी उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर 144 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से नौ का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जबकि अन्य शिकायतों में निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी समयबद्ध व गुणवत्तापरक ढंग से किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पैमाइश के बाद मेंड़ तोड़ने, चक मार्ग एवं शिकायतकर्ता को कब्जा दिलाने के बाद पुनः कब्जा करने पर राजस्व टीम पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर कब्जा दिलाए। दबंगों व भूमफियाओं को जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है इसलिए अधिकारी गम्भीरतापूर्वक कार्य करें।
इस दौरान किसानों ने नकली खाद मिलने की शिकायत जिलाधिकारी से की। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी और प्रभारी निरीक्षक निर्देश दिए की खाद विक्रेता से किसानों को पैसा वापस दिलाएं जाए।
इस मौके पुलिस अधीक्षक राजेश एस, उप जिलाधिकारी कलान चित्रा निर्वाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरके गौतम, पीडी डीआरडीए अवधेश राम सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा