Haryana

सोनीपत: एटीएम कार्ड बदल कर खाते से निकाले 86 हजार 407 रुपये

सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । गन्नौर के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रूपये निकलवाने आए एक युवक का एटीएम कार्ड

बदल कर रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना गन्नौर में

दी।

शिकायत

में गांधी नगर के रहने वाले नितेश ने बताया कि 3 नवंबर को वह अपने पिता बिजेंद्र के

साथ गन्नौर पीएनबी के एटीएम से रुपये निकलवाने गए थे। वह एटीएम के बाहर खड़ा था। उसके

पिता ने एटीएम की मदद से उसके खाते से 12 हजार निकाले। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति

ने एटीएम का पिन देख लिया और एटीएम कार्ड बदल दिया। कुछ दिन बाद जब वह दोबारा एटीएम

पर रुपये निकलवाने गया तो पता चला कि यह उसका एटीएम नहीं है। वह बैंक में गया तो उसे

पता चला कि उसके खाते से 10 बार में कुल 86 हजार 407 रुपये निकाले गए हैं। पुलिस ने

नितेश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस एटीएम में

लगे सीसीटीवी से फुटेज भी खंगाल रही है।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top