HimachalPradesh

नारग की 13वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विभिन्न जोनों ने जीते पुरस्कार

नाहन, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षा खंड नारग की 13वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह 15 नवंबर को धूमधाम से हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि शेर सिंह (सेवानिवृत्त प्रवक्ता) रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में ईश्वर दास गुप्ता, शेलेन्द्र ठाकुर, हेमराज और जिया लाल मौजूद थे।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 14 और 15 नवंबर को किया गया, जिसमें चार जोनों ने भाग लिया। खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे:

कबड्डी (छात्र एवं छात्रा वर्ग) विजेता – नारग ज़ोन, उपविजेता – जयहर ज़ोनखो-खो (छात्र एवं छात्रा वर्ग) विजेता – जयहर ज़ोन, उपविजेता – मानगढ़ ज़ोनवॉलीबॉल (छात्र एवं छात्रा वर्ग) विजेता – सरसू ज़ोन, छात्र वर्ग उपविजेता – जयहर ज़ोन, छात्रा वर्ग उपविजेता – मानगढ़ ज़ोनएथलेटिक्स (छात्र एवं छात्रा वर्ग) विजेता – मानगढ़ ज़ोन

बेस्ट धावक: सुशील (मानगढ़ ज़ोन), बेस्ट धाविका: तनुजा (मानगढ़ ज़ोन)

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में, समूह गान, लोक नृत्य और एकांकी नाटक की ट्रॉफी पर नारग ज़ोन ने कब्जा किया।

इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जानवी शर्मा (जयहर) ने प्राप्त किया, जबकि एकल गायन में हर्षिता (नारग) ने पहला स्थान हासिल किया।

आलराउंडर बेस्ट ज़ोन के तौर पर जयहर ज़ोन को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि शेर सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और प्रतियोगिता के आयोजन में भाग लेने वाले सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top