Haryana

सोनीपत: लाठी-डंडों से हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार 

16 Snp- 2  सोनीपत: क्राइम यूनिट गोहाना पुलिस ने लाठी-डंडों         से युवक की हत्या के मामले में किया गिरफ्तार आरोपी

सोनीपत, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले

की क्राइम यूनिट गोहाना पुलिस ने लाठी-डंडों से युवक की हत्या के मामले में फरार चल

रहे 5 हजार रुपये के इनामी चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विनय उर्फ हनुमान

उर्फ बजरंगी, निवासी छारा, जिला झज्जर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

24 अक्टूबर

2024 को सोनीपत निवासी महिला ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के

अनुसार, नसीब नामक युवक को शराब ठेके से लौटते समय गांव रभड़ा के सन्नी उर्फ माया,

हितेश उर्फ नान्हा, कृष्ण, साहिल उर्फ बाज और माहरा गांव के बिल्लू के बेटे समेत

5-7 अन्य लोगों ने घेर लिया। सभी ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर नसीब को

बुरी तरह घायल कर दिया। महिला ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने नसीब को

अधमरा कर मौके से फरार हो गए। नसीब को रोहतक के कायनॉस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे

मृत घोषित कर दिया गया।

घटना

के बाद थाना सदर गोहाना में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस आयुक्त संतेन्द्र गुप्ता ने 13 नवंबर को आरोपी विनय पर 5 हजार रुपये का इनाम

घोषित किया। क्राइम यूनिट गोहाना के इंचार्ज निरीक्षक वीरेंद्र ने पहले ही तीन आरोपियों

साहिल, हितेश और सुमित को गिरफ्तार कर लिया था। अब फरार चल रहे चौथे आरोपी विनय को

भी पकड़ लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर शनिवार को जेल भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top