RAJASTHAN

दस से 13 जनवरी तक सजेगी उद्यमशीलता, लघु उद्योग भारती कर रहा आयोजन 

दस से 13 जनवरी तक सजेगी उद्यमशीलता, लघु उद्योग भारती कर रहा आयोजन

जयपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । लघु उद्योग भारती उदयपुर की ओर से इंडिया इंडस्ट्रियल फ़ेयर के ग्यारहवें संस्करण का आयोजन 10 से 13 जनवरी 2025 तक डीपीएस उदयपुर के मैदान में किया जाएगा। इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन जयपुर सेवा सदन में राजस्थान के उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने किया।

पोस्टर विमोचन के अवसर पर लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चन्द्र, राष्ट्रीय सचिव नरेश पारिक, प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह, उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी, सह सचिव तरुण दवे, कलड़वास इकाई उपाध्यक्ष बाबुसिंह राजपुरोहित, गिर्वा इकाई उपाध्यक्ष मुकेश सिन्हा, मेला डेटा संयोजक हितेश भोई तथा जयपुर प्रांत के महेंद्र खुराना, संगीता शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार प्रताप राव भी उपस्थित थे।

लघु उद्योग भारती के उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी ने उद्योग मंत्री को ओद्योगिक प्रदर्शनी की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उदयपुर में इस प्रकार की यह पहली औद्योगिक प्रदर्शनी होगी, जहां चार विशाल डोम का निर्माण किया जाएगा और 400 से अधिक स्टॉल लगेंगे।

प्रदर्शनी में उदयपुर के साथ-साथ अन्य शहरों के उद्यमी भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन में इंजीनियरिंग उत्पाद, मार्बल, हस्तशिल्प, मशीन निर्माताओं के साथ वस्त्र, फर्नीचर और खाद्य पदार्थों के निर्माता भी भाग लेंगे। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर निर्मित उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है।

आयोजन की पूरी तैयारी जोरों पर है और इससे उदयपुर के स्थानीय व्यापार को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top