Haryana

झज्जर : पंजाब के हंसाली और होशियार सिंह स्टेडियम में दौड़े बीआरजी के धावक

पंजाब के हंसाली में दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बीआरजी के धावक।

-5, 10, 21 और 42 किलोमीटर की हुई दौड़ प्रतियोगिता

झज्जर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के हंसाली में रन 2024 और शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ( बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप) बीआरजी के धावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हंसाली में 5, 10, 21 और 42 किलोमीटर दौड़ हुई। इसमें 21 किलेामीटर दौड़ में धावक रोहित ने पहला स्थान हासिल किया।

गुरुपर्व के मौके पर हंसाली पंजाब में यह प्रतियोगिता हुई। ग्रुप सदस्य दीपक छिल्लर ने बताया कि इस दौड़ में बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं, दिव्यांगों ने भाग लिया। मैराथन को दीप शेरगिल, डा. सुनीता गोदारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चार वर्गों में मैराथन दौड़ हुई। इसमें 5, 10, 21 और 42 किलोमीटर की दौड़ हुई। इसमेें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेता को इनाम दिया गया। ओपन वर्ग में 10 किलोमीटर में अर्पिता सैनी ने तृतीय, 21 किमी में रोहित दहिया ने पहला, भूमि ने 21 किमी में तृतीय और भारती ने 42 किमी में तृतीय स्थान हासिल किया। वही गुलाब सिंह ने 42 किलोमीटर दौड़ 3 घंटे 12 मिनट, बह्मप्रकाश मान ने 21 किलोमीटर दौड़ 1 घंटे 36 मिनट में, सागर ओहल्याण ने 1 घंटे 46 मिनट में, 10 किलोमीटर दौड़ सोनू कुशवाह ने 31 मिनट में पूरी की। दीपक छिल्लर मोटिवेटर रनर की भूमिका में दिखे। वहीं बाल दिवस पर बहादुरगढ़ में ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में हुई दौड़ प्रतियोगिता में ग्रुप का दबदबा रहा। 1600 मीटर दौड़ में 60+ आयु वर्ग में आरके मोर ने तीसरा, 55+ में रणबीर सांगवान ने पहला, ब्रहमप्रकाश मान ने द्वितीय स्थान पाया। वहीं महिलाओं में 50+ में सुंदर देवी ने तीसरा, 40+ में बिमलेश ने पहला, मुना ने तृतीय स्थान हासिल किया। 45+ आयु वर्ग में धर्मवीर सैनी ने दूसरा, ऋषि ने तीसरा, 40+ में नरेंद्र जांगड़ा ने पहला, 35+ आयु वर्ग में संदीप रोझड़िया ने दूसरा, गुलाब सिंह ने तृतीय, 100 मीटर दौड़ में 55+ में रणबीर ने तीसरा, 45+ आयु वर्ग में धर्मवीर ने तीसरा, 40+ आयु वर्ग में नरेंद्र ने तृतीय, 35+ आयु वग्र में संदीप ने दूसरा स्थान पाया। धावक नवीन राणा, अनिल सांगवान, अनुराग गोयल, कपिल, विनोद, सचिन ने दौड़ पूरी की।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top